पितृ पक्ष श्राद्ध 2023: कब से शुरु है पितृ पक्ष श्राद्ध में कैसे करें तर्पण
पितृपक्ष में तर्पण विधि
पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए। तर्पण करने की तिथि जिस दिन आपके पितरों के देहांत तिथि हो या अन्तेष्ठी तिथि श्राद्ध में पड़े उसी दिन उस पितृ का श्राद्ध का दिन माना जाता है किसी पंडित या पुरोहित से श्राद्ध के दिन तर्पण के लिए आपको कुश, अक्षत्, जौ और काले तिल का उपयोग करना चाहिए। उसके उपरांत पंडित जी को भोजन कराकर श्रद्धा अनुसार दक्षिणा देनी चाहिये। तर्पण करने के बाद पितरों से प्रार्थना करें, आशीर्वाद लें, और गलतियों के लिए क्षमा मांगें।